हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से ₹90 हजार की लूट

हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से ₹90 हजार की लूट

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत एस एच-73 मुख्य मार्ग स्थित अमनौर सोनहो मुख्य पथ स्थित सीएसपी से दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर 90 हजार रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि ढोरलाही के समीप संचालित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लिंक ब्रांच अपहर के सीएसपी से अपराधी रुपया लूट कर फरार हो गए. इस संबंध में बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक पैसा वितरण के साथ ऑन लाइन कार्य सम्पादित करता था. सीएसपी संचालक दिनेश कुमार उर्फ डब्लू साढ़े नौ बजे के करीब घर से चलकर बैंक के पास पहुंचा, जहां दुकान खोलकर साफ सफाई करने के बाद कुछ काम कर रहा था.

उसी बीच दो बाइक से चार की संख्या में अपराधी आ धमके. चारो युवा वर्ग में थे. सभी के हाथों में बंदूक था. अमनौर बाजार की तरफ से आये और सीएसपी में घुस कर गाली-गलौच किया फिर हथियार के बल बैग में रखा पैसा मोबाइल ले लिया. जिसके बाद सीसीटीवी कैमरा को तोड़कर सोनहो मार्ग की तरफ फरार हो गए. अपराधियो के भागने के पश्चात सीएसपी संचालक ने शोर मचाया. हो हल्ला सुन आस पास के ग्रामीण एकत्र हो गए. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने अमनौर-सोनहो पथ को जाम कर पुलिस अधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे.

Add

सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया। फिर मामले की तहकीकात में जुट गए. वहीं इसके कुछ देर बाद मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान भी मौके पर पहुंचे और घटना की तहकीकात कर छापेमारी में जुट गए. बता दें कि सीएसपी संचालक दिनेश कुमार सिंह उर्फ डबलू दिव्यांग है. इस दुकान से अपना जीवन यापन होता है. इन्होंने बताया कि बैग में नब्बे हजार रुपया एक मोबाइल रखा था. जिसको अपराधियो ने हथियार के बल लूटकर फरार हो गए. आस पास के दुकानदार राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अपराधी पलभर में उतरे और लूट कर फरार हो गए.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़