CHHAPRA DESK – राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा रैयतों के जमीन अभिलेखों की अशुद्धियों को दूर करने के लिए 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक राजस्व महा अभियान चलाया जा रहा है. इसी संदर्भ में आज सारण समाहरणालय छपरा में एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सारण, अपर समाहर्ता सारण, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सारण, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर, सोनपुर, मढ़ौरा, सभी अंचल अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे. प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा रैयतों के जमीन अभिलेखों की अशुद्धियों को दूर करने करने हेतु महा अभियान चलाया जा रहा है.
इस महा अभियान में सभी रैयतों की जमाबंदी में सुधार कर उन्हें अपलोड किया जाएगा. इसमें छूटे हुए जमीन की जमाबंदी होगी, ऑनलाइन जमाबंदी की अशुद्धियों में सुधार किया जाएगा, पूर्वजों के नाम पर पुराने जमाबंदी को नये रैयतों के नाम पर नामांतरण जमाबंदी का कार्य संपन्न कराया जाएगा. साथ ही मौखिक बटवारा वाले रैयतों के नाम पर भी जमाबंदी ऑनलाइन की जाएगी. महा अभियान से पूर्व तैयारी की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हलके के पंचायत सरकार भवन या अन्य सरकारी भवन में विशेष शिविर का आयोजन होगा.
इसके सफल संचालन हेतु माइक्रो प्लान तैयार कर विभागीय निर्देश के आलोक में प्रथम चरण में रैयतों के घर जाकर जमाबंदी की प्रिंट आउट एवं आवेदन पत्र का वितरण किया जाएगा. दूसरे चरण में शिविर लगाकर रैयतों से प्राप्त आवेदन को अपलोड कर उनके जमाबंदी में सुधार किया जाएगा. बताया गया कि 21 सितंबर से 30 अक्टूबर के बीच सभी आवेदनों का निष्पादन कर लिया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी रैयतों को उनकी जमाबंदी प्रपत्र की प्रिंट आउट देना एवं उनसे शुद्धिकरण हेतु आवेदन प्राप्त कर लेना प्रत्येक कर्मी का पहला कार्य होगा. कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.