सारण में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा ; दियारा के तीनो पंचायतों का आरा-छपरा पुल से संपर्क हुआ भंग

सारण में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा ; दियारा के तीनो पंचायतों का आरा-छपरा पुल से संपर्क हुआ भंग

CHHAPRA DESK –  सारण जिले में गंगा, सरयू/घाघरा और सोन तीनों नदियां उफान पर है.  आसपास के इलाके पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. छपरा से सोनपुर तक गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. सारण जिला के सदर प्रखंड अंतर्गत दियारा एवं तटीय इलाके जलमग्न हो गए है. सदर प्रखंड के दियारा के रायपुर बिंदगांवां, कोटवापट्टी रामपुर, बड़हरा महाजी पंचायत के कइ गांवों का आरा छपरा पुल से संपर्क भंग  हो गया है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं तटीय इलाके के सभी घाटों में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं लिहाजा चिरांद के दलित महादलित बस्ती में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.भैरोपुर पंचायत के तटीय इलाके में लोगों के घरों के आसपास पानी आ गया है

डुमरी पंचायत के सिंगही मूसेपुर पंचायत के नेहाला टोला पिपरा टोला पूर्वी बलुआं  आदि जगहों पर बाढ़ का पानी आ गया है. अवतार नगर थाना से बोधा छपरा तक एमएच के किनारे गंगा नदी का पानी पहुंच गया है. दियारा और तटीय इलाके में मक्का तथा सब्जी की फसल नष्ट हो गई, मवेशियों के चरागाह डूब गए. वाराणसी गाजीपुर बक्सर मे गंगा का जलस्तर अभी भी बढ़ रहा है. बाढ़ के कारण के डोरीगंज का श्मशान घाट पिछले पन्द्रह दिनो से जलमग्न है लिहाजा शवों का दाह संस्कार तिवारी घाट मे हो रहा है. वह भी एक दो दिनो मे बंद हो जाएगा. लिहाजा लोग एनएच-19 पर ही शव जलाना पड़ेगा .

 

 

Loading

67
E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़