अलग-अलग हादसों में महिला समेत तीन की मौत ; परिवार में मातम

अलग-अलग हादसों में महिला समेत तीन की मौत ; परिवार में मातम

CHHAPRA DESK –   सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में एक महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत हुई है. महिला की मौत जहां सर्पदंश से हुई है. वही युवक की सड़क दुर्घटना में तथा एक वृद्ध के द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किया गया है. बताया जा रहा है कि महिला के दाहिने पैर में किसी विषैले सर्प ने डस लिया. जिसके कारण उसकी मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई. उसे मृत पाकर घर परिवार में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. मृत महिला भेल्दी थाना क्षेत्र निवासी महेंद्र ठाकुर की 48 वर्षीय पत्नी गीता देवी बताई गई है.

Add

वहीं दूसरी घटना में रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौत सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. मृत युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के सेंगर टोला निवासी टुनटुन चौधरी का 40 वर्षीय पुत्र रवि कुमार चौधरी बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना में गंभीर स्थिति में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद सदर अस्पताल में मौजूद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया.

जबकि, तीसरी घटना में जिले के नया गांव थाना अंतर्गत बरियारचक गांव में एक वृद्ध ने पलानीनुमा घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है. मृत वृद्ध जिले के नया गांव थाना क्षेत्र के बरियारचक झकरी गांव निवासी स्वर्गीय राम इकबाल सिंह का 85 वर्षीय पुत्र शिवबच्चन सिंह बताया गया है. उसका शल उसके पलानीनुमा घर में बांस के सहारे प्लास्टिक की रस्सी से लटकते हुए पाया गया है. बताया जा रहा है कि अवसाद में रहने के कारण उसके द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किया गया है. जिसके बाद नया गांव थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़