छपरा में छापेमारी के दौरान अपराधियों से मुठभेड़ में पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान एक अपराधी के पैर में गोली मार पकड़ा

छपरा में छापेमारी के दौरान अपराधियों से मुठभेड़ में पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान एक अपराधी के पैर में गोली मार पकड़ा

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत चंचलिया दियारा क्षेत्र में छापेमारी के दौरान पुलिस की अपराधियों के साथ मुठभेड़ हो गया. अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग करना शुरू कर दिया. उस दौरान पुलिस ने एक अपराधी को एनकाउंटर के दौरान उसके पैर में गोली मार उसे पकड़ लिया. उस दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक अपराधी के पैर में लगी. जिसके बाद उसे तरैया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस की गोली से जख्मी अपराधी सारण जिले के पानापुर थाना के रामदासपुर मोरिया गांव निवासी रंधीर कुमार उर्फ भुअर बताया गया है. जिसे तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने जख्मी अवस्था में रेफरल अस्पताल तरैया पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं उसके पास से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल बरामद किया है.

घटना के बाद मढ़ौरा -2 एसडीपीओ अमरनाथ, इंस्पेक्टर मनीष कुमार साहा व अन्य अधिकारी पहुंच कर पूछताछ कर रहे है. इस मामले में पूछे जाने पर सारण ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने तरैया थाना पुलिस चंचलिया के दियारा क्षेत्र में पहुंची थी. उस बीच अपराधियों की तरफ से फायरिंग की जाने लगी. जिसको लेकर जवाबी कार्रवाई करते हुए तरैया थाना पुलिस के द्वारा उसका पीछा किया गया और जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई. उस दौरान पानापुर के बॉर्डर के समीप अपराधी के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. फिलहाल उसका उपचार कराया जा रहा है.

Loading

1179
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़