गला रेतकर एक युवक की निर्मम हत्या ; जांच में जुटी पुलिस

गला रेतकर एक युवक की निर्मम हत्या ; जांच में जुटी पुलिस

CHHAPRA DESK –   सारण जिला के जनता बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंदुआर उत्तर टोला स्थित नहर के उत्तरी बांध पर आज संध्या बीस वर्षीय एक युवक की अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी गयी है. सूचना के बाद जनता बाजार थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार, अपर थानाध्यक्ष मणि कुमार, एएसआई गंगादयाल ओझा दल-बल के साथ घटना के तहकीकात में जुट गये हैं. मृत युवक जनता बाजार थाना क्षेत्र के बनपुर लतीफ गांव निवासी शेख असरफ के तीन पुत्रों में माझील पुत्र नेहाल उर्फ कल्लू बताया गया है, जो पालदारी एवं मजदूरी करता था.

Add

सूचना के बाद परिवार वालों में रोना पीटना लग गया. वहीं इस संबंध में मृत युवक का बड़ा भाई तकदीर ने बताया कि उसके अब्बु भी मजदूरी किया करते है. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही गांव में ऐसी चर्चा है कि उस युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है. समाचार प्रेषण तक पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं फिलहाल परिवार वाले कुछ बता पाने में असमर्थ है.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़