लापता किशोर का पांचवे दिन घोघारी नदी से मिला शव ; देखकर परिवार वालों में मचा कोहराम

लापता किशोर का पांचवे दिन घोघारी नदी से मिला शव ; देखकर परिवार वालों में मचा कोहराम

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में बीते 3 अगस्त से लापता किशोर का शव आज घोघारी नदी से बरामद किया गया. जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. मृत बच्चा किशोर स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़वा घाट गांव निवासी पंकज सिंह का 12 वर्षीय पुत्र अंश कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 3 अगस्त को वह पूजा में प्रसाद खाने अपने दो साथियों के साथ गया था.

उधर से नदी तट से होकर तीनों आ रहे थे. जहां वह नदी में गिर पड़ा था, लेकिन इसकी जानकारी उन्हें नहीं मिली और उन लोगों के द्वारा उसकी गुमसुदगी का सनहा स्थानीय थाने में दर्ज कराया था. खोजबीन के क्रम में आज जब नदी में गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की गई तो उसका शव गले हुए अवस्था में बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़