घर से राखी लेने निकला था ; रास्ते में घेरकर अपराधियों ने 6 गोली मारकर की हत्या

घर से राखी लेने निकला था ; रास्ते में घेरकर अपराधियों ने 6 गोली मारकर की हत्या

SIWAN DESK –  सिवान जिले में बेखौफ अपराधियों ने राखी लेने जा रहे एक युवक को घेर कर 6 गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान 35 वर्षीय विपेन्द्र कुमार के रूप में हुई है. घटना जीरादेई थाना इलाके के रेपुरा गांव गैस एजेंसी के पास की है. परिजनों के मुताबिक, विपेन्द्र की बहन मुंबई में रहती है.  उसने राखी भेजी थी. कूरियर वाले ने फोन कर विपेन्द्र को रेपुरा बाजार बुलाया था. विपेन्द्र अपने दोस्त के साथ बाइक से रेपुरा जा रहा था।तभी गैस एजेंसी के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने घेर कर विपेन्द्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग की.

Add

गोली लगते ही विपेंद्र सड़क पर गिर पड़ा, जबकि उसका साथी किसी तरह भागकर गांव पहुंचा और घटना की सूचना दी. परिजन उन्हें आनन-फानन में सिवान सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक हमलावर ने हेलमेट पहन रखा था और दूसरे ने चेहरा कपड़े से ढंक रखा था. वारदात के बाद दोनों तेज रफ्तार बाइक से फरार हो गए.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़