भाइयों से तंग आकर सारण के जवान ने गोरखपुर एयरपोर्ट पर खुद को गोली मार किया था सुसाइड

भाइयों से तंग आकर सारण के जवान ने गोरखपुर एयरपोर्ट पर खुद को गोली मार किया था सुसाइड

CHHAPRA DESK – गोरखपुर एयरपोर्ट के रनवे की सुरक्षा में डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्म्स (DSC) के रूप में तैनात सारण के एक जवान ने सर्विस राइफल (AK-103) से खुद के पेट में गोली मार सुसाइड कर लिया है. इस वारदात का पता उस वक्त चला, जब रिलीवर ड्यूटी करने पहुंचा तो देखा कि उस जवान की लाश खून से लथपथ रनवे पर पड़ी है. जिसके बाद पुलिस बुलाई गई. पुलिस को शव के बगल में सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था- “मैं अपने भाइयों से तंग आ चुका हूं, फर्जी केस ने जीना मुश्किल कर दिया है. अब बर्दाश्त नहीं होता. इस दर्द के साथ अब जीना कठिन हो रहा है. इसलिए जीवन को विराम दे रहा हूं.” जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. वहीं आसपास के CCTV भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि घटना का समय पता चल सके. घटना बुधवार के देर रात की बताई गई है.

मृत जवान सारण जिले के मकेर प्रखंड स्थित जगदीशपुर गांव के रहने वाले थे. बताया जाता है कि भारतीय सेना से रिटायर होने के बाद वह गोरखपुर एयरपोर्ट पर DSC में नौकरी जॉइन की थी. जितेंद्र 4 भाइयों में तीसरे नंबर के थे. वह पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे के साथ एयरफोर्स की विजय विहार कॉलोनी में रहते थे. कुछ दिन पहले वह परिवार के साथ सावन में होने वाली पूजा के लिए गांव गए थे. 3 अगस्त को वहां से गोरखपुर लौट आए, लेकिन पत्नी और बच्चे गांव में ही रुक गए थे. CO कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार की रात वह दो अन्य साथियों के साथ रनवे के पास ड्यूटी पर थे.

उसी दौरान जितेंद्र ने खुद को गोली मार ली. साथियों का कहना है- वे सभी स्टॉफ रूम में थे. वहां कूलर की आवाज इतनी तेज थी कि उन्हें गोली की आवाज सुनाई नहीं दी. जितेंद्र का रिलीवर जब ड्यूटी करने पहुंचा, तो उसने देखा कि जितेंद्र की लाश पड़ी हुई थी. वहीं सहकर्मियों ने जितेंद्र के सुसाइड के बारे में पत्नी को जानकारी दी, तो घर में कोहराम मच गया. गुरुवार शाम 6:10 बजे जितेंद्र का परिवार एयरपोर्ट पहुंचा. वहां अधिकारियों और साथ ड्यूटी पर रहे सुरक्षाकर्मियों से जानकारी ली. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में एम्स हॉस्पिटल पहुंचे, जहां पोस्टमॉर्टम के लिए शव लाया गया था. करीब 4 घंटे तक चले पोस्टमॉर्टम के बाद जितेंद्र का शव परिवार वालों को सौंप दिया गया.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़