CHHAPRA DESK – सारण जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में एक बालक समेत तीन व्यक्ति की मौत हुई है. जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत बजरिया गांव में पानी में डूबने से 8 वर्षीय एक बच्चे की मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान हो गई. मृत बच्चा जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के बजहियां गांव निवासी गौतम राय का 8 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार बताया गया है. बताया जाता है कि वह अन्य बच्चों के साथ गांव स्थित चंवर की तरफ गया था, जहां पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया और डूब कर उसकी मौत हुई है. इस सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
जबकि, दूसरी घटना जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में हुई, जहां स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबकर एक युवक की मौत हुई है. मृत युवक की पहचान जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के रजौली गांव निवासी उपेंद्र महतो के 18 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रूप में की गई. हालांकि उसे बनियापुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
जबकि, तीसरी घटना भी जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां थाना क्षेत्र के भुसाव गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हुई है. मृत युवक की पहचान जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत भुसाव वार्ड नंबर-5 निवासी रामजनम साह के 35 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार साह के रूप में की गई है. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां तीनों ही शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उनके परिवार वालों को सुपुर्द किया गया है.