अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में महिला समेत दो व्यक्ति की मौत ; परिवार वालों में लगा रोना-पीटना

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में महिला समेत दो व्यक्ति की मौत ; परिवार वालों में लगा रोना-पीटना

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हुई है. शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत चनचौरा गांव के समीप मुख्य मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की चक्कर में बाइक सवार एक महिला की मौत सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. जबकि दूसरा बाइक चालक दुर्घटना के बाद बाइक लेकर भाग निकलने में सफल रहा. मृत महिला छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत काशी बाजार मोहल्ला निवासी विजय कुमार सिंह की 49 वर्षीय पत्नी रीता देवी बताई गई है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि रीता देवी अपने पुत्र के साथ नगरा थाना क्षेत्र अपने मायके गई थी. जहां से वापस लौटने के दौरान देर रात्रि मुफस्सिल थाना अंतर्गत चनचौरा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिसके कारण गंभीर रूप से घायलावस्था में सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई.

जबकि, दूसरी घटना में राखी पहुंचाकर घर लौट रहे एक व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई. मृत व्यक्ति तरैया थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ राम का 45 वर्षीय पुत्र शंकर राम बताया गया है. घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह थाना क्षेत्र के नारायणपुर अपने ससुराल में पत्नी का राखी पहुंचाने आया था. राखी देकर लौटने के दौरान नारायणपुर गांव के समीप मुख्य मार्ग पर किसी बस ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया,

जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और सूचना के बाद ससुराल वालों के द्वारा उसे उठाकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन, वहां स्थिति बिगड़ने के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया और पटना ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद परिवार वाले में रोना-पीटना लग गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद शव परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़