CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत डुमाईगढ़ गांव एवं ताजपुर के मध्य स्थित मंदिर के समीप बोलेरो सवार अपराधियों ने ई-रिक्शा चालक का हथियार के बल पर अपहरण कर लिया और उसे ई-रिक्शा से खींचकर बोलेरो में बैठाकर फरार हो गए. घटना बीती देर संध्या की बताई गई है. उस दौरान मंदिर के समीप कुछ लोगों ने इस घटना को देख लिया था. जिसके बाद ई-रिक्शा चालक के घर वालों को इसकी सूचना दी गई. बताया जा रहा है कि डुमाईगढ निवासी अजीत कुमार, जो ताजपुर से ई-रिक्शा से अपने घर डुमाईगढ़ जा रहा था, तभी रास्ते में एक बोलेरो सवार 4-5 लोगों द्वारा हथियार के बल पर ई-रिक्शा से बलपूर्वक उतार कर अपहरण कर लिया गया.
तत्पश्चात अपहृत के भाई द्वारा थाना को तुरंत सूचना दी गई. जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए मांझी थाना पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बोलेरो को बरामद किया गया तथा अपहृत लड़के सुजीत कुमार को भी बलिया उत्तर प्रदेश से बरामद किया गया. जिसमें दो अप्राथमिकी अभियुक्त बलिया जिला के रेवती थाना अंतर्गत गोपालपुर गांव निवासी मुखिया यादव एवं झूमन यादव को बलिया से गिरफ्तार किया गया और उनके पास से अपहृत अजीत को सकुशल बरामद किया गया.
साथ ही पांच अन्य प्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. पांच प्राथमिकी अभियुक्तों में से चार शराब कारोबारी है, जिनपर कई कांड पूर्व से दर्ज हैं तथा पांचवां अभियुक्त नाव चालक को बनाया गया है. जिसके नाव पर बैठा कर अभियुक्तों द्वारा अपहृत लड़के को नदी के उस पार बलिया ले जाया गया था. बरामद लड़के की कोर्ट में बयान आदि की अग्रिम कारवाई की जा रही है.