CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत सलेमपुर चौक के समीप स्थित एक घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकद एवं आभूषण समेत लाखों रुपए की चोरी कर ली है. उक्त घर स्थानीय निवासी स्वर्गीय बच्चा सिंह के पुत्र सतीश सिंह की बताई गई है जो कि छपरा कचहरी में कातिब का काम करते हैं. उनका पैतृक आवास जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत घुड़ापाली गांव में है. बताया जा रहा है कि वह अपने पैतृक आवास पर ही सोते थे और कचहरी आने पर दिन में वहां विश्राम करते हैं. आज कचहरी आने के वजह से अपने घर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि उनके घर के दरवाजे का कुंडी टूटा हुआ है.
जब वह घर में अंदर प्रवेश किये तो देखें कि कमरे का भी ताला काट कर फेंका हुआ है और घर का सारा समान अस्त-व्यस्त है. जिसके बाद उनके द्वारा इस घटना की सूचना 112 डायल पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन प्रारंभ की. वहीं इस मामले में उनके द्वारा नगर थाना को प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि उनके घर के अलमीरा में ₹2 लाख नकद के साथ पत्नी का हाल सेट,
सोने का चैन मिलाकर कुल 80 ग्राम तथा 50 ग्राम चांदी का आभूषण चोरी गया है. उन्होंने बताया कि बीते जनवरी माह में उनकी पत्नी रानी देवी का देहांत हो गया था. जिसके बाद वह प्राय: अपने पैतृक आवास पर ही रहने लगे और दिन में कचहरी आने के बाद दिनभर शहर वाले मकान पर रहते थे. रात में घर बंद होने के कारण चोरों ने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.