CHHAPRA DESK – सारण जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हुई है. जिले के मशरक थाना क्षेत्र में स्कूटी दुर्घटना में मां की मौत हो गई वहीं स्कूटी सवार उसकी बेटी घायल हो गई. घटना मशरक थाना क्षेत्र के चालीस आरडी नहर के समीप की है. जहां स्कूटी और अनियंत्रित बाइक की टक्कर से स्कूटी सवार मां की मौत हो गई. वहीं बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी.
मृत महिला की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कर्मशीला गांव निवासी मिथलेश प्रसाद की 45 वर्षीय पत्नी ज्ञान्ती देवी के रूप में की गई. वहीं घायल उसकी 22 वर्षीय पुत्री सोमी कुमारी बताई गई है. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. परिजनों ने बताया कि स्कूटी से मां बेटी राखी बांधने सिवान जिले के जामो गये थें. वहीं से वापस लौट रहे थे कि टक्कर हो गई. मृत महिला को 3 पुत्री और 1 पुत्र हैं.
जबकि, दूसरी घटना में जिले के इसुआपुर थाना अंतर्गत एसएच-90 पर हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान जिले के तरैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी स्वर्गीय भिखारी राय के 57 वर्षीय पुत्र नंदकिशोर राय के रूप में की गई. उसकी मृत्यु का समाचार मिलते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां दोनो ही शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उनके परिवार वालों को सुपुर्द किया गया है.