CHHAPRA DESK – सारण जिला के रसूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा स्थित दूधनाथ शिव मंदिर में कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा शिवलिंग को खंडित कर उसे क्षति पहुंचाया गया है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रसूलपुर थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. वहीं घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की जांच की जा रही है. इसी क्रम में सारण जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं एकमा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया.
इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा रसूलपुर थानाध्यक्ष को कांड दर्ज करने एवं एक विशेष टीम बनाकर असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर अग्रेतर कर्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है. उक्त घटनास्थल एवं आस-पास के क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा निगरानी की जा रही है. वर्तमान में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है. हालांकि इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश भी देखने को मिला. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने शीघ्र अनुसंधान प्रारंभ कर असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.
करीब 290 वर्ष पुरानी है यह मंदिर
जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत नवादा गांव में स्थित यह दूधनाथ शिव मंदिर करीब 290 वर्ष पुराना है. जिसको लेकर यह मंदिर लोगों के बीच आस्था का केंद्र बना हुआ है. वही मूर्ति को खंडित किए जाने से लोगों में आक्रोश होना भी लाजमी है.
शिवलिंग चोरी करने का प्रयास तो नहीं
बताया जा रहा है कि यह मंदिर करीब 290 वर्ष प्राचीन है. जिसको लेकर चोरों की नजर भी इस मंदिर के अति प्राचीन शिवलिंग पर हो सकती है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि चोरों के द्वारा शिवलिंग से छोटा सा पत्थर खंडित कर कहीं उसे सैंपल के रूप में तो इस्तेमाल नहीं किया जा रहा. जिसके बाद कोरिया इस सैंपल से शिवलिंग की कीमत का आकलन करवाने के बाद इस पर हाथ साफ कर सकें. फिलहाल इस अंदेशा से इनकार भी नहीं किया जा सकता है. क्योंकि जिस तरह शिवलिंग से छोटे पत्थर को तोड़कर निकाला गया है वह चोरी के अंदेशा को पुष्ट करता नजर आ रहा है.