CHHAPRA DESK – सारण जिला के कोपा थाना क्षेत्र से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां एक सिरकटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. घटना कोपा थाना क्षेत्र स्थित साधपुर बल्ली गांव से सामने आई है. जहां एक तालाब में शव होने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोपा थाना पुलिस ने शव को तालाब से बरामद किया, लेकिन शव से सिर गायब था. जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सिर काटकर उसकी हत्या कर साक्ष्य छुटाने के लिए सिर कहीं अन्यत्र फेंका गया है. फिलहाल पुलिस सिर की तलाश में जुटी हुई है. वहीं समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
जिससे यह चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं शव के फूलने और सिर के गायब होने से पहचान में भी दिक्कतें आ रही है. फिलहाल पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले में कोपा थाना अध्यक्ष ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के साधपुर बल्ली गांव स्थित पोखर से एक सिर कटी लाश बरामद किया गया है. कटे सिर की तलाश की जा रही है. शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. पहचान के बाद ही इस मामले में विस्तृत जानकारी हो पाएगी.