टोटो पलटने से गंभीर एक मजदूर की उपचार के दौरान पटना में हुई मौत

टोटो पलटने से गंभीर एक मजदूर की उपचार के दौरान पटना में हुई मौत

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर टोटो के पलटने से टोटो सवार एक व्यक्ति की मौत उपचार के दौरान पटना में हो गई. मृत मजदूर की पहचान जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के पिपराही गांव निवासी स्वर्गीय शिवदत्त राम के 56 वर्षीय पुत्र लाल बाबूराम के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह सत्संग सुनने के लिए गांव के लोगों के साथ छपरा आए थे. जिसके बाद ने सभी लोग टोटो से होकर गांव लौट रहे थे, तभी गड़खा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर टोटो पलट गई. जिसके कारण टोटो सवार कुछ लोग चुटहिल हुए जबकि वह ड्राइवर के बगल में बैठे थे और गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

Add

जिन्हें आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर किया गया, जहां पटना में किसी निजी चिकित्सालय में उन्हें भर्ती कराया गया था. वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं परिजन शव लेकर छपरा पहुंचे, जहां थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस घटना के संबंध में मृतक के भतीजा ने पोस्टमार्टम के दौरान बताया कि उसके फूफा गांव के लोगों के साथ सत्संग सुनने के लिए छपरा आए थे. वापस लौटने के दौरान टोटो के पलटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनकी मौत उपचार के दौरान पटना में हो गई.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़