लंगड़ा के घर से अवैध राइफल एवं 39 गोली जब्त ; गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

लंगड़ा के घर से अवैध राइफल एवं 39 गोली जब्त ; गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

CHHAPRA DESK –  सारण जिला अंतर्गत डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव में एसटीएफ एवं डोरीगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. छापामारी के दौरान अपराधी राजु राय उर्फ लंगड़ा के घर से एक अवैध राइफल एवं 39 गोली बरामद की गयी है. इस मामले में डोरीगंज थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के चकिया गांव मे अपराधी राजु राय उर्फ लंगड़ा के घर मे एक अवैध राइफल छुपाकर रखा गया है. जिसके बाद थाने के एएसआई हरेन्द्र मांझी पुलिस बल के साथ एसटीएफ के साथ संयुक्त रुप से चकिया गांव निवासी

अपराधी राजु राय उर्फ लंगड़ा के घर छापेमारी की. छापामारी के दौरान राजु राय उर्फ लंगड़ा फरार हो चुका था. जिसके बाद घर की तलाशी के क्रम मे कपड़े मे लपेट कर रखे हुए एक अवैध राइफल एवं 39 गोली बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि अपराधी राजु राय उर्फ लंगड़ा का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है. वह मौके से फरार हो चुका था जिसको लेकर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़