CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नवीगंज मोहल्ला में बीते 14 अगस्त की रात्रि एक युवक की ईंट-पत्थर से कूच-कूच कर हत्या मामले पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. गिरफ्तार अभियुक्त स्थानीय थाना क्षेत्र के नवीगंज मोहल्ला निवासी मंटू राय का पुत्र रवि कुमार उर्फ डॉक्टर बताया गया है. इस मामले में मृतक की मां के द्वारा भगवान बाजार थाना में पांच नामजद एवं छह अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें स्थानीय निवासी स्वर्गीय चतुर राय के पुत्र मनोज राय, मंटू राय एवं गोवर्धन राय तथा मंटू राय के पुत्र रवि उर्फ डॉक्टर एवं गोवर्धन राय के पुत्र नन्हक राय को नामजद किया गया है.
जिसमें पुलिस में डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. बताते चलें कि बीते 14 अगस्त की रात्रि शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नवीगंज मोहल्ला निवासी सोहन राय के 21 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार की ईंट-पत्थर से कूच-कूच कर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद घर वालों और मोहल्ले वासियों में आक्रोश भर गया. इस घटना से आक्रोशित परिवार वालों ने नवीगंज मोहल्ला में सड़क जाम का प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
सूचना के बाद भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं उनकी सूचना के बाद एएसपी राम पुकार सिंह मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिवार वालों को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरू किया. काफी प्रयास के बाद परिजन सड़क जाम हटाए और देर रात तक शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया था.