CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत खैरवार मठिया गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. हालांकि परिवार वाले उसे फंदे से उतार कर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद उसके मायके वाले भी सदर अस्पताल पहुंचे. मृत महिला रिविलगंज थाना अंतर्गत खैरवार मठिया गांव निवासी शैलेश कुमार यादव की 24 वर्षीय पत्नी मनीषा कुमारी बताई गई है. इस संबंध में मृतका के परिवार वालों ने बताया कि गले में फांसी लगाकर उसके द्वारा खुदकुशी किया गया है.
फिलहाल उसके द्वारा खुदकुशी करने के कारणों की जानकारी नहीं हो पाई है. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. जबकि, दूसरी घटना दरियापुर थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव से सामने आई है. जहां सर्पदंश से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हुई है. मृत व्यक्ति दरियापुर थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव निवासी स्वर्गीय मिश्री साह का 47 वर्षीय पुत्र कृष्णा साह बताया गया है.
बताया जाता है कि घर के समीप खेत में उसे किसी विषैले सर्प ने डस लिया. जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया जाता तब तक उसकी मौत हो गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.