हल्की बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

हल्की बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र में हल्की बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला उसकी चपेट में आ गई. जिसके कारण उसकी मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. मृत महिला की पहचान मढौरा थाना क्षेत्र के तकीना वार्ड नंबर एक निवासी स्वर्गीय खिलाड़ी राय की 56 वर्षीय पत्नी बच्ची देवी के रूप में की गई. सूचना के बाद परिवार वाले उसे उठाकर मढौरा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी मौत हो गई.

इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. बताया जाता है कि वह घर से बाहर खेत की तरफ गई थी. जहां हल्की बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से वह झुलस गई और शीघ्र उसे मढौरा अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

Loading

67
E-paper