CHHAPRA DESK – नई दिल्ली से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही डाउन न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री द्वारा नशे की हालत मे कई यात्रियों से मारपीट की गई. वही घायल यात्रियों द्वारा बताया गया की ट्रेन के S4 कोच में दरभंगा जिले का रहने वाला यात्री पंकज कुमार यादव शराब के नशे में धुत होकर यात्रियों से उलझ पड़ा. वही यात्रियों ने बताया कि आरोपी यात्री ने पहले महिलाओं और बच्चों के साथ गाली-गलौज की और उसके बाद मारपीट कर दी, जिससे कई यात्री घायल हो गए.

स्थिति बिगड़ते देख कोच में सवार अन्य यात्री आक्रोशित हो गए और आरोपी की जमकर धुनाई कर दी. वही घटना की जानकारी यात्रियों ने तुरंत रेल कंट्रोल रूम को दी. सूचना मिलते ही छपरा जंक्शन पर आरपीएफ पुलिस हरकत में आई और जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, आरोपी को पकड़कर हिरासत में ले लिया गया. बाद में उसे आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु जीआरपी के हवाले कर दिया गया.

![]()

