शहर में एक किशोर पर चाकू से हमला करने के बाद अपराधियों ने मारी गोली ; सदर अस्पताल में भर्ती

शहर में एक किशोर पर चाकू से हमला करने के बाद अपराधियों ने मारी गोली ; सदर अस्पताल में भर्ती

CHHAPRA DESK –   छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा कहार टोली के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने एक किशोर को गोली मार दी और बाइक स्टार्ट कर फरार हो गये. हालांकि इससे पहले चाकू से उसके उपर हमला भी किया गया. जिससे उस किशोर के सिर में भी चाकू के जख्म बने हैं. उस दौरान उसके साथ मौजूद दो दोस्तों ने हलचल न्यूज़ को बताया कि उन्हें पकड़ना चाहे तो वे उसे गोली मार भाग निकले. जख्मी किशोर शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिव बाजार राम जानकी मोहल्ला निवासी दीपक कुमार राम का 17 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार बताया जाता है.

Add

घटना के संदर्भ में उसके दोस्तों ने बताया कि वह सभी वहां साथ बैठे थे. तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी आए और पहले चाकू से सूरज पर वार किया, उसके बाद पैर में गोली मारकर फरार हो गये. वहीं दोस्तों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लेकर आए, जहां उपचार चल रहा है. उपचार के क्रम उसका सीटी स्कैन और एक-रे भी कराया गया. जहां पैर में गोली नहीं पाई गई है. लेकिन पैर के घुटने के समीप की हड्डी के एक हिस्से को तोड़ते हुए गोली आर पार हो गई है.

वहीं सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. वही इस मामले में पूछे जाने पर भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. गोली लगने की बात पर उन्होंने कहा फिलहाल जांच जारी है.

Loading

77
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़