GOPALGANJ DESK – बिहार के गोपालगंज में इंस्टाग्राम का रील्स शेयर करने के विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. उसे दौरान चाकू लगने से जहां एक छात्र की मौत हो गई, वहीं पांच लोग जख्मी है. जिनका उपचार चल रहा है. घटना का कारण एक युवती की इंस्टाग्राम रील्स शेयर करना बताया जा रहा है. मृत छात्र की पहचान विनोद मटिहानिया गांव निवासी नागेंद्र श्रीवास्तव के 17 वर्षीय पुत्र ऋतिक श्रीवास्तव के रूप में हुई है. वहीं जख्मी पांच लोगों को पहले सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर एक को गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. घटना विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के रामजीता गांव की है.
ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिन पहले एक युवक ने एक युवती की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी थी. इसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. मामला शांत भी हुआ, लेकिन गुरुवार को फिर से कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई. उस दौरान दोनों ओर से चाकू चलने लगे. हमले में ऋतिक गंभीर रूप से घायल हो गया, जहां अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई. वहीं, एक पक्ष से रोहित महतो (16), रंजीत महतो (17) और सोनू कुमार (18) घायल हुए, जबकि दूसरे पक्ष से पुनीत सिंह (16) और प्रशांत कुमार जख्बमी ताए जाते हैं.
ऋतिक को गलतफहमी में मारा गया
जख्मी रोहित कुमार ने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर रील शेयर की थी, जिसे लेकर विरोध हुआ था. बाद में जब झगड़ा बढ़ा तो ऋतिक मास्क पहनकर डंडा लेकर आया. रोहित को लगा कि वह विरोधी पक्ष का है और उसने बिना देखे उस पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अधिकारियों ने बताया कि आपसी विवाद में दोनों पक्षों के बीच हमला हुआ, जिसमें एक युवक की मौत और कई लोग जख्हुमी ए हैं. मामले की जांच की जा रही है.