फंदे पर लटकी मिली महिला की लाश ; मायके वालों ने जतायी हत्या की आशंका, जांच जारी

फंदे पर लटकी मिली महिला की लाश ; मायके वालों ने जतायी हत्या की आशंका, जांच जारी

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत प्रतापपुर गांव में एक महिला का शव उसके घर के कमरे में फंदे से लटकते हुए पाया गया. सूचना के बाद घर-परिवार में रोना-पीटना लग गया. वहीं इस घटना की जानकारी के बाद उसके मायके वाले सोनपुर से छपरा पहुंचे जहां उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. वहीं आरोप प्रत्यारोप के बीच ससुराल वाले घर छोड़कर फरार गए. मृत महिला जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी विकास राय की 24 वर्षीय पत्नी नीतू कुमारी बताई गई. उसकी मौत का कारण फांसी लगना बताया जा रहा है. वह सोनपुर थाना क्षेत्र के बदुरही गांव निवासी हरिकिशुन दास की पुत्री थी.

उसे दो पुत्री व एक पुत्र है. इस घटना के संबंध में मृत महिला के मायके से पहुंचे उसके भाई सत्येंद्र दास ने बताया कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे. बीते दिन नीतू का फोन आया कि घर वाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. तब उनके द्वारा बोला गया कि वह मायके चली आये, लेकिन वह नहीं आई और आज उन्हें जानकारी मिली कि उसकी मौत हो गई है. उनका आरोप है कि ससुराल वालों के द्वारा उसकी हत्या की गई है. वह जिला प्रशासन से इस मामले में जांच की मांग कर रहे हैं, जिससे कि उन्हें न्याय मिल सके.

Loading

87
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़