अलग-अलग हादसों में तीन की मौत ;  युवक के शव की नहीं हुई शिनाख्त

अलग-अलग हादसों में तीन की मौत ; युवक के शव की नहीं हुई शिनाख्त

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में तीन व्यक्ति की मौत हुई है. जिसमें एक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जिला के रिविलगंज थाना अंतर्गत गौतम ऋषि मंदिर के समीप सरयू नदी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हुई है. मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के नयका बड़का बैजू टोला निवासी स्वर्गीय बद्री सिंह के 60 वर्षीय पुत्र हरेंद्र सिंह के रूप में की गई. सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

जबकि, दूसरी घटना में जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक युवक की मौत हुई है. मृत युवक की पहचान जिले के गड़खा थाना अंतर्गत गड़खा बाजार निवासी गोपाल राय के 30 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार राय के रूप में की गई. सूचना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया. वही गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि घर के अंदर बिजली का कुछ कार्य करने के दौरान उसे करंट का तेज झटका लगा है.


जबकि तीसरी घटना में छपरा जंक्शन के कोचिंग डिपो के समीप लाइन नंबर 8 पर किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है. सूचना के बाद रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया, लेकिन देर रात तक पहचान नहीं होने के बाद शव को सदर स्थान में पोस्टमार्टम कराने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. मृत युवक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है. जो कि क्रीम कलर का टीशर्ट एवं आसमानी रंग का जींस पहने हुए था. शव की शिनाख्त को लेकर प्रयास किया जा रहा है.

Loading

57
Accident Crime