CHHAPRA DESK – सारण जिला अंतर्गत दरियापुर थाना क्षेत्र स्थित महमदपुर गांव में एक महिला की हत्या कर शव गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है. जिसको लेकर स्थानीय थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह दल बल के साथ डॉग स्क्वाड टीम के साथ पहुंच मामले की छानबीन कर रहे हैं. टीम के द्वारा सुखमही नदी आदि आस पास के गाछी और झाड़ी में ढूंढने की प्रयास किया। वहीं सभी आरोपित घर छोड़ फरार बताए जा रहे हैं. उक्त मामले की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष ने बताया कि गायब महिला के मैके वाले द्वारा सूचना दी गई है.
जिसके आधार पर मामले की छानबीन किया गया. अब तक महिला का कुछ पता नहीं चल सका है. महिला के मैके वाले से लिखित आवेदन देने की बात बोली गई है, जो प्रक्रिया चल रही है. वहीं लोग इस मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. कोई कुछ भी कहने से परहेज कर रहा है. वहीं महिला के ससुराल वालों के घर छोड़कर फरार होने से सभी की बेचैनी बढ़ गई है. समाचार प्रेषण तक पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी.