CHHAPRA DESK – सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक पर दलित समुदाय के ग्रामीणों ने पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में दूसरे दिन भी छपरा-मशरक एसएच-90 और सिवान-शीतलपुर एस एच-73 के महाराणा प्रताप चौक पर जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि छपरा मंडल कारा में बंद हनुमानगंज गांव निवासी शराब धंधेबाज शंभू राउत की सदर अस्पताल छपरा में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिसको लेकर उन लोगों के द्वारा बीते दिन रविवार को हनुमानगंज गांव में सड़क पर शव रख जाम किया गया था. उस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने समाधान कराया.
वहीं उस दौरान पुलिस के द्वारा उनके तरफ से दो लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया. साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज की गयी. उस दौरान मौके पर पहुंचे मशरक थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने दल बल के साथ पहुंच स्थानीय गोपाल वाड़ी गांव निवासी फुलेंद्र सिंह के साथ आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर आवागमन चालू कराया गया था. उस मामले में पुलिस में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.जिसके विरोध में उन लोगों के द्वारा आज भी सड़क जाम किया गया है.