CHHAPRA DESK – सारण जिले में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हुई है. जिले के मशरक-छपरा एस एच-90 स्थित मशरक महाराणा प्रताप चौक पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से आज शाम बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया लेकिन पटना पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई. जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मृत व्यक्ति स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव निवासी स्व विक्रमा सिंह के 35 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश सिंह बताये गये हैं. बताया जा रहा है कि वे बाइक पर सवार होकर बाजार जा रहें थे,
तभी अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए. जिसके कारण गंभीर स्थिति में उन्हें पटना रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में मौत हो गई. इस सूचना के बाद मशरक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस मामले में पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां प्रशासनिक आदेश के बाद शव का पोस्टमार्टम रात्रि में ही कराया गया.
जबकि, दूसरी घटना जिले के मकेर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर घटी, जहां अनियंत्रित बाइक के धक्के से एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला जिले के मकेर थाना अंतर्गत बौली भाथा गांव निवासी हरेंद्र सिंह की 55 वर्षीय पत्नी शिवजहरी देवी बताई गई है. बताया जा रहा है कि सड़क मार्ग पर तेज गति से जा रहे हैं बाइक ने उस महिला को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण इस दुर्घटना में उसे महिला की मौत हुई है. वहीं सूचना के बाद मगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भैजा, जहां रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है.