CHHAPRA DESK – सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत फर्दपुरा गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर एक अधेड़ ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. सुबह उसका शव घर के कमरे में फंदे से लटकते हुए पाया गया. यह देखकर पत्नी व बच्चे समेत पूरे परिवार में रोना-पीटना लग गया. मृत अधेड़ जिले के खैरा थाना क्षेत्र के फर्दपुरा गांव निवासी निरंजन महतो का 38 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश महतो बताया गया है. इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
इस संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह खाने-पीने का आदी था. नशे में रहने के कारण उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं रहता था और इसी क्रम में सुबह उठने पर उन लोगों ने देखा कि उसके द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर दिया गया है. जिसके बाद इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. इस घटना के बाद पूरे परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. वह अपने पीछे पत्नी के साथ चार बच्चों को छोड़ गए हैं.