
CHHAPRA DESK – सारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर मंगलवार को अधिकारियों की टीम ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय का दौरा किया. टीम में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, जिला परिवहन पदाधिकारी कमरे आलम, सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीतेश कुमार और सदर बीडीओ विनोद आनंद शामिल थे. अधिकारियों ने कुलपति प्रो प्रमेन्द्र कुमार वाजपेयी के साथ बैठक कर विषय पर चर्चा किया. उन्होंने बताया कि पूर्व की भांति वाहन कोषांग का संचालन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कैम्पस से करने की योजना है. साथ ही यह भी संभावना देखी जानी है कि कितने विधानसभा का डिस्पैच यूनिवर्सिटी कैम्पस से हो सकता है.

कुलपति प्रो वाजपेयी ने अपनी सहमति जाहिर करते हुए कहा कि स्थान के चयन या अधिग्रहण में यह ध्यान रखा जाए कि विश्विद्यालय का कार्य बाधित न हो. साथ ही चुनाव कार्य की गोपनीयता भी बरकार रहे. अधिकारियों ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुए ऐसे स्थल या भवन के चयन की बात कही जिससे पठन-पाठन, परीक्षा या विवि की अन्य गतिविधियां प्रभावित न हो. उन्होंने विवि प्रशासन को आश्वस्त किया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार भवन और स्थल को न केवल रिस्टोर करने की कार्रवाई की जाएगी, बल्कि प्रयास किया जाएगा कि पहले से बेहतर स्थिती में स्थान को छोड़ा जाए. कुलपति ने आश्वासन पर अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रशासन को हर सम्भव मदद करने की बात कही.

विश्विद्यालय के प्रो विश्वामित्र पांडेय ने टीम की अगुवाई करते हुए नव निर्मित छात्रावास, वार्डेन आवासन और पुस्तकालय भवन का अवलोकन किया. उस दौरान वाहन लगाने और कोषांग संचालन के लिए कैम्पस और भवन का आकलन भी किया गया. अधिकारियों ने अतिपिछड़ी जाति बालिका आवासीय विद्यालय के भवन का अवलोकन भी किया. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री एकबाल ने बताया कि यूनिवर्सिटी में वाहन कोषांग के संचालन के साथ कितने विधानसभा का डिस्पैच सम्भव है इसकी विस्तृत रिपोर्ट और योजना जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी.

![]()

