समान कार्य समान वेतन व महंगाई भत्ता बढ़ोतरी के लिए होमगार्ड जवानों ने कार्यालय पर दिया धरना

समान कार्य समान वेतन व महंगाई भत्ता बढ़ोतरी के लिए होमगार्ड जवानों ने कार्यालय पर दिया धरना

CHHAPRA DESK –  समान कार्य समान वेतन एवं महंगाई भत्ता बढ़ोतरी के लिए होमगार्ड जवानों ने आज समाहरणालय पथ स्थित अपने कार्यालय पर धरना दिया और सरकार विरोधी नारे लगाए. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले होमगार्ड के जवानों ने कहां की वे लोग 24 घंटे काम करते हैं. लेकिन सरकार उनके कार्यों की उपेक्षा कर रही है. वही मात्र 7% का महंगाई भत्ता ही उन्हें दिया जा रहा है. ऐसे में उन्हें परिवार चलाने में कठिनाई हो रही है. अगर सरकार उनको समान कार्य समान वेतन के साथ महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी नहीं करती है तो आगामी 31 अक्टूबर के बाद वे लोग राइफल और गोली जमा कर उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे.

उक्त अवसर पर बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के छपरा जिला इकाई सचिव दीपक कुमार ने बताया कि सुशासन की सरकार में होमगार्ड के जवान उपेक्षित हो रहे हैं और उन्हें सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है. समान कार्य समान वेतन के लिए वे लोग इस बार सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि करीब 6 माह से उनके द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन किया जा रहा है. उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश समान काम का समान वेतन का हवाला देते हुए कहा कि नीतीश सरकार कोर्ट के आदेश को भी ठेंगा दिखा रही है. जबकि उनसे 24 घंटे का ड्यूटी लिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अब उनका यह आंदोलन पूरे राज्य भर में एक साथ चलेगा. वही प्रदर्शन कर रहे संघ नेता प्रकाश कुमार पांडेय ने बताया कि उनका यह प्रदर्शन इस बार चरणबद्ध तरीके से लंबा चलेगा और जरूरत पड़ी तो उनके द्वारा कार्य का बहिष्कार भी किया जाएगा. धरना में संघ के जिला अध्यक्ष राम बहादुर, संरक्षक वीरेंद्र कुमार यादव, राम अवधेश सिंह, मोहन सिंह, उपाध्यक्ष नीरज कुमार पांडे, उप सचिव रामजी प्रसाद यादव, उमेश कुमार सिंह, अशोक कुमार शर्मा, अशोक कुमार सिंह, संगठन सचिव अजय कुमार पाठक, कोषाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद यादव, महेंद्र कुमार सहित अनेक होमगार्ड के जवान मौजूद थे.

Loading

79
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़