CHHAPRA DESK – सारण जिला के अवतार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरपुर द्वारा गांव में कूड़ा फेंकने के विवाद में एक वृद्ध महिला को धारदार हथियार से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. इसके बाद जख्मी महिला को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. जख्मी महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के मीरपुर जुअरा गांव निवासी तारा सिंह की 64 वर्षीय पत्नी चंद्रावती देवी बताई गई है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी महिला ने पड़ोस के ही तीन लोगों को नामजद किया है.
पुलिस को दिए गए फर्द बयान में उनके द्वारा बताया गया है कि उनके पड़ोसी के द्वारा घर का कूड़ा निकाल कर उनके घर के बाहर फेंक दिया गया था. जिसको लेकर उन्होंने मना किया और कूड़ा उनकी तरफ कर दिया. जिसके बाद उनके पड़ोसी स्व अंबिका सिंह की पत्नी, पुत्र कामेश्वर सिंह उर्फ कल्लू व उसकी पुत्री राधिका कुमारी उर्फ नुन्नु के द्वारा उनके साथ मारपीट की गई. उसे दौरान धारदार हथियार से उनके सिर पर प्रहार कर दिया गया. उनके चीखने-चिल्लाने पर गांव के लोग जुटे तो उनकी जान बची.