CHHAPRA DESK – सारण जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत सवरी गांव में विद्युत स्पर्शाघात के कारण एक किशोर की मौत हो गई. हालांकि परिवार वाले आनन-फानन में उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. लेकिन, परिवार वाले इसे सहज स्वीकार नहीं कर पा रहे थे. जिसके बाद वे लोग उसे लेकर निजी चिकित्सालय और फिर अंत में जलालपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पूरी तरह अस्वस्थ होने के बाद रोना-पीटना लग गया.
मृत किशोर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के सवरी गांव निवासी त्रिलोकी नाथ पुरी का 16 वर्षीय पुत्र मन्नु कुमार बताया गया है. उसके मौत की सूचना के बाद जलालपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया. उस दौरान मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि घर के समीप विद्युत पोल के संपर्क में आने के कारण उसकी मौत हुई है. वही समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. इस घटना के बाद घर परिवार में रोना-पीटना लगा हुआ है.