पटना एयरपोर्ट पर सारण के वीर शहीद सपूत को उप मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

पटना एयरपोर्ट पर सारण के वीर शहीद सपूत को उप मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के दरियापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेला शर्मा टोला निवासी भारतीय सेना के जवान छोटू शर्मा श्रीनगर में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हो गए. इस हृदयविदारक खबर से गांव सहित पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा छा गया. शव को राजकीय सम्मान के साथ पटना एयरपोर्ट लाया गया, जहां सैनिकों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही भाजपा नेता महाचंद्र सिंह, परसा विधायक छोटेलाल राय समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पुष्प अर्पित कर नमन किया. इसके बाद सेना के काफिले के साथ पार्थिव शरीर को दानापुर छावनी ले जाया गया. मंगलवार को उनका शव पैतृक गांव बेला शर्मा टोला लाया जा रहा है, जहां राजकीय सम्मान के साथ आमी स्थित मुक्तिधाम घाट पर अंतिम संस्कार होगा.

Add

ऑपरेशन सिंदूर पर थे तैनात

शहीद छोटू शर्मा राष्ट्रीय राइफल्स की 24वीं बटालियन में सिपाही के पद पर तैनात थे. बांदीपुर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान उन्हें सिर में गोली लगी, जिससे उनकी शहादत हो गई. हालांकि सेना की ओर से गोली लगने की सटीक जानकारी साझा नहीं की गई है.

मई में हुई थी शादी

छोटू शर्मा की शादी इसी वर्ष मई माह में मोतिहारी निवासी सुष्मिता कुमारी से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही उन्हें ऑपरेशन सिंदूर में शामिल होने का आदेश मिला और वे 11 मई को जम्मू-कश्मीर रवाना हो गए थे. परिजन 7 सितंबर को उनकी छुट्टी पर घर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही यह दुखद समाचार आ गया.

पारिवारिक पृष्ठभूमि

शहीद चार भाइयों में सबसे छोटे थे. पिता का निधन पहले ही हो चुका था. मां कामनी कुंवर और परिवार की जिम्मेदारी बड़े भाइयों के साथ उन्हीं पर थी. बड़ा और दूसरा भाई निजी नौकरी करते हैं, जबकि तीसरा भाई मुख्य बधिर है. छोटू ही परिवार के एकमात्र सदस्य थे जो सरकारी नौकरी में थे, और उन्हीं की कमाई से घर का खर्च चलता था.

गांव में शोक और गर्व

शहीद की खबर सुनते ही उनकी पत्नी सुष्मिता कुमारी बेसुध हो गईं. वृद्ध मां व परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल है. पूरे गांव में लोगों का तांता लगा हुआ है. ग्रामीणों ने कहा कि छोटू शर्मा का बलिदान देश के लिए गौरव की मिसाल है. शहीद की शहादत पर जहां गहरा शोक है, वहीं देश की रक्षा में दिए गए उनके अद्वितीय योगदान पर गर्व भी है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि छोटू ओझा, अमरनाथ शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Loading

81
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़