घर के समीप पानी भरे गड्ढे में डूबने से महिला की गई जान ; बच्चे ने घर वालों को जाकर बताई घटना

घर के समीप पानी भरे गड्ढे में डूबने से महिला की गई जान ; बच्चे ने घर वालों को जाकर बताई घटना

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैतुकानंदन गांव स्थित पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के कैतुकानंदन गांव निवासी विनय ठाकुर की 40 वर्षीय पत्नी संगीता देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि संगीता देवी अपने 8 वर्षीय बच्चे के साथ घर से निकली थी. जहां घर के पीछे खेत में बने गड्ढे में पानी भरने के कारण वह फिसल कर उसमें गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी घर वालों को तब लगी जब मासूम बच्चा रोता-बिलखता घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजन दौड़ते हुए वहां पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से संगीता देवी को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

उसके मौत की पुष्टि होते ही घर परिवार में रोना-पीटना लग गया. वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मकेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि मृतका का पति पहले से ही विकलांग है. पत्नी घर परिवार चलाने में उसकी मदद करती थी उसकी मौत के बाद बच्चे की स्थिति काफी दयनीय हो गई है. इस घटना के बाद घर परिवार में रोना-पीटना लगा हुआ है. वही गांव में भी शोक की लहर है.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़