
CHHAPRA DESK – मशरक थानाध्यक्ष रणधीर कुमार को कार्य में लापरवाही और गिरफ्तार आरोपी की अदला बदली करने के गंभीर आरोप में वरीय एसपी डॉ कुमार आशीष ने लाइन हाजिर कर दिया। वरीय एसपी ने बताया कि मशरक थाना कांड सं0-367/25 में गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी उपरांत उसके अग्रसारण में बरती गई लापरवाही, कनीय स्तर के पदाधिकारियों को मार्गदर्शन एवं समुचित सहयोग प्रदान नहीं करने तथा थाना में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में कनीय स्तर के पदाधिकारी के भरोसे छोड़ देने जैसे गंभीर आरोप पर की गई जांच के आलोक में यह पाया गया कि थानाध्यक्ष, मशरक थाना रणधीर कुमार का यह कृत उनके पद व दायित्वों के प्रति घोर अनुशासनहीनता,

आदेश उल्लंघन का परिचायक है. उक्त प्रकरण के अतिरिक्त, पूर्व में भी मशरक थाना कांड सं0-299/25 में गिरफ्तार अभियुक्त की अदला-बदली का मामला, पुलिस निरीक्षक, मशरक अंचल के साथ अनुशासनहीन व्यवहार, जैसे आरोपों पर इनके विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई थी. परन्तु, थानाध्यक्ष रंधीर कुमार द्वारा अब तक इस संबंध में भी कोई जबाव नही दिया गया. उक्त बरती गई लापरवाही के संदर्भ में एसपी ग्रामीण संजय कुमार के द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन के आधार पर डीआईजी से अनुमोदनोपरांत रणधीर कुमार, थानाध्यक्ष, मशरक थाना को तत्काल प्रभाव से पुलिस केन्द्र, सारण वापस किया गया है.

![]()

