पुलिस को पता नहीं फिर भी सरे बाजार चल रहा लॉटरी का अवैध धंधा ; प्रतिदिन हो रहा है हजारों का खेल

पुलिस को पता नहीं फिर भी सरे बाजार चल रहा लॉटरी का अवैध धंधा ; प्रतिदिन हो रहा है हजारों का खेल

CHHAPRA DESK –  लॉटरी के प्रतिबंध के बाद भी सारण जिले में अवैध रूप से लॉटरी के धंधे का संचालन जारी है. समय-समय पर पुलिस लॉटरी व जुए पर छापेमारी कर इसका भंडाफोड़ भी करती है. ताजा मामला सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पुलिस को इसकी जानकारी नहीं, लेकिन वहां सरे बाजार लॉटरी का धंधा जोर-शोर से चल रहा है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस घटना से आजिज आकर कुछ लोगों के द्वारा इस वायरल वीडियो को पुलिस कप्तान को भी भेजा गया है, ताकि कार्रवाई हो सके. लोगों का कहना है कि स्थानीय पुलिस इस पर पर्दा डाले रहती है. वही साक्ष्य के रूप में स्थानीय लोगों के द्वारा जीपीएस कैमरे से घटनाक्रम का स्टिंग ऑपरेशन किया गया है.

Add

जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि वीडियो दो सितंबर को 4:45 के आसपास बनाई गई है. यह वीडियो मढ़ौरा थाना के अंतर्गत मिर्जापुर पोखर के समीप का है. जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि नाजायज तरीका से लॉटरी और शाराब का कारोबार सरे बाजार किया जा रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मढ़ौरा थाना में कंप्लेन करने पे कोई करवाई नही हो रहा हैं. जिससे वहां पर असमाजिक तत्वों के द्वारा छेड़खानी और अप्रिय घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा हैं. इस मामले में स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस कप्तान डॉ कुमार आशीष को वीडियो भेज कर मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है. वैसे अब लॉटरी के इस अड्डे पर कार्रवाई भी तय मानी जा रही है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़