CHHAPRA DESK – छपरा जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अन्तर्गत कमला राय कॉलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ श्याम शरण पिछले तीन दशकों से एक स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से बच्चों की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निस्वार्थ एवं निशुल्क करा रहे है. बता दें कि 22 दिसंबर 1995 को मौना हुस्से छपरा की एक गली में इन्होंने अपने कुछ उत्साही मित्रों के साथ मिलकर यूनिक सोसाइटी ऑफ एजुकेशन ( यूज ) के नाम से स्वयंसेवी सामाजिक संगठन बनाया. डॉ शरण ने अपने जीवन का दो लक्ष्य बनाया. जिसमें स्वयं उच्च शिक्षा ग्रहण करना एवं विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा देना शामिल हैं. बता दें कि डॉ शरण ने डाक विभाग की नौकरी में रहकर ही दूरस्थ शिक्षा से तीन विषयों हिन्दी,
इतिहास तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार से स्नातकोत्तर के साथ ही अनुवाद में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया. इन्होंने हिन्दी विषय में एम फिल एवं पीएचडी की उपाधि प्राप्त किया. इन्होंने हिन्दी तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय की यूजीसी नेट पात्रता परीक्षा भी उत्तीर्ण किया. ये अपने जीवन के लक्ष्य को भी साकार करने में अनवरत लगे हुए हैं. वह अपनी संस्था ( यूज) द्वारा निशुल्क शिक्षादान से हर जरूरतमंद विद्यार्थियों को उनके जीवन में उजाला लाने की कोशिश कर रहें है ताकि जरुरतमंद विद्यार्थी शिक्षित होकर अपने परिवार के साथ – साथ अपने देश के तरक्की में अपना अमूल्य योगदान दे सकें.
इस संस्था के बैनर तले कई बुद्धिजीवियों एवं शिक्षाविदों के सहयोग से जरूरतमंद विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित जानकारियां देनी शुरू की है. सारण में तीन दशकों से लगातार इस संस्था से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी में निस्वार्थ एवं निशुल्क मार्गदर्शन पाकर सैकड़ों विद्यार्थी देश के अनेक सरकारी एवं गैरसरकारी संगठनों में नौकरी कर रहे हैं. मालूम हो कि डॉ श्याम शरण को हाल ही में उनके शिक्षा और मानवीय सेवा में उत्कृष्ट प्रेरणादायक कार्यों के लिए अंतरराष्ट्रीय गौतम बुद्ध शिक्षा सम्मान 2025 ,
अंतरराष्ट्रीय देवनागरी सेवा सम्मान 2025 एवं बिहार गौरव सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया है. इसके पूर्व डॉ शरण को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए गुरु सम्मान 2024, हिंदी साहित्य सम्मेलन पटना द्वारा हिन्दी भाषा एवं साहित्य में मूल्यवान सेवाओं के लिए 2023 में हिंदी रत्न सम्मान, आचार्य श्रीरंजन सूरिदेव स्मृति सम्मान, डाक विभाग द्वारा हिन्दी में उत्कृष्ट लेखन के लिए राज भाषा गौरव सम्मान, सारण गौरव सम्मान तथा वन्दे मातरम सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है.