सोशल मीडिया पर महिला का अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने वाले अभियुक्त को साइबर थाना ने किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर महिला का अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने वाले अभियुक्त को साइबर थाना ने किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –   सोशल मीडिया पर एक महिला का फोटो वीडियो वायरल करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर थाना अध्यक्ष सह डीएसपी ने उक्त नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है. इस मामले में साइबर डीएसपी ने बताया कि साइबर थाना को एक आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें पीड़िता द्वारा अंकित किया गया कि एक लड़का द्वारा उनका अश्लील फोटो/वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किया गया है. इस संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड सं0-331/25, दिनांक-03.09.25, धारा-75/77/78/79/356(2)/352/351(3)/351 (4) बी०एन०एस० एवं 66 (इ)/67/आइटी एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

Add

तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना कारित करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है. जिसके खिलाफ अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के कोन्हवा गांव निवासी राहुल कुमार राय बताया गया है. साकिन-, थाना-दरियापुर, जिसके पास से एक मोबाइल जब्त किया गया है. छापामारी में साइबर थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़