दोनों दोस्त ट्रैक्टर से पहुंचे पोखर ; स्नान करने के दौरान डूबने से एक दोस्त की हो गई मौत ; परिवार में मचा कोहराम

दोनों दोस्त ट्रैक्टर से पहुंचे पोखर ; स्नान करने के दौरान डूबने से एक दोस्त की हो गई मौत ; परिवार में मचा कोहराम

 

CHJAPRA DESK –  छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत हसनपुरवा पोखर में स्नान करने के दौरान डूबने से एक दोस्त की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई. जबकि, दूसरा दोस्त बच गया. मृत युवक छपरा शहर के बाजार समिति निवासी जितेंद्र सिंह का 18 वर्षीय धनंजय कुमार बताया गया है. स्नान के दौरान उसे डूबते देख उसके दोस्त के द्वारा शोर मचाया गया तो स्थानीय लोगों के द्वारा उसे पोखर से निकाल कर आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.

Add

जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. इस घटना के संबंध में मृतक के पिता के द्वारा बताया गया कि उनका पुत्र धनंजय अपने मित्र अंकित कुमार के साथ ट्रैक्टर से हसनपुरवा पोखर की तरफ गया था, जहां दोनों दोस्त स्नान करने लगा और स्नान करने के क्रम में उनका पुत्र गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया. पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Loading

81
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़