सारण के शहीद छोटू शर्मा की याद में निकाला गया कैंडल मार्च ; भारत माता की जय के नारे से गूंजा गगन

सारण के शहीद छोटू शर्मा की याद में निकाला गया कैंडल मार्च ; भारत माता की जय के नारे से गूंजा गगन

CHHAPRA DESK –   जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए शहीद छोटू शर्मा की शहादत पर सारण जिला के दरियापुर वासियों ने आज देर शाम कैंडल मार्च निकालकर उन्हें याद किया. श्रद्धांजलि स्वरूप सैकड़ों लोगों ने हाथों में कैंडल लेकर शहीद की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च का नेतृत्व छपरा सांसद प्रतिनिधि सह बेला पैक्स अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने किया. बेला बाजार से शुरू होकर यह मार्च शिव मंदिर परिसर तक पहुंचा. उस दौरान सड़कें “शहीद छोटू शर्मा अमर रहे”, “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और “जब तक सूरज चांद रहेगा, छोटू तेरा नाम रहेगा” जैसे नारों से गूंज उठा.

बता दें कि दरियापुर प्रखंड अंतर्गत बेला शर्मा टोला निवासी छोटू शर्मा सेना में अपनी बहादुरी और समर्पण के लिए जाने जाते थे. उनकी शहादत की खबर मिलते ही गांव सहित पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई थी. कैंडल मार्च में दरियापुर थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि छोटू ओझा, उज्ज्वल तिवारी, भाजपा मंडल के पूर्वी अध्यक्ष रामानंद सिंह,पश्चिमी मंटू बाबा, दीपक कुमार प्रमोद सिंह अमरनाथ शर्मा, कुमारी रेणु, आशा देवी, मुखिया मीना देवी, सुमंत बाबा, शिक्षक विजय कुमार सिंह, रंगीला कुमारी समेत काफी संख्या में बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि, युवा महिला और ग्रामीण शामिल हुए. सभी ने शहीद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया.

Loading

56
E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़