CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना अंतर्गत टीकमपुर बांध पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौत पटना में उपचार के दौरान हुई है. मृत व्यक्ति की पहचान जिले के तरैया थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी रुदल राय के 40 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार यादव के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते दिन वह बांध से होकर घर लौटे थे उसी बीच किसी अज्ञात वाहन के धक्के से वह जमीन पर गिर पड़े और सीने में भी गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल और फिर वहां से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था.
जहां उन लोगों के द्वारा उसका उपचार कराया गया. उपचार के क्रम में ही आज उसकी मौत हो गई, जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद वे लोग शव लेकर छपरा पहुंचे और स्थानीय थाना पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद मृतक की पत्नी और परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है.