पर्यवेक्षण गृह व विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का डीडीसी ने निरीक्षण कर दिया निर्देश

पर्यवेक्षण गृह व विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का डीडीसी ने निरीक्षण कर दिया निर्देश

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर स्थित पर्यवेक्षण गृह व विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का सारण उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने बाल पर्यवेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक और विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के समन्वयक को निम्नलिखित निर्देश दिए. जिसमें बच्चों के शयनकक्ष, स्नानागार और भोजनालय की स्वच्छता सुनिश्चित करने, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की नियमित जांच करने, बच्चों को समय पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने,

खाद्य सामग्री का सही ढंग से रख-रखाव करने तथा गुणवत्ता की नियमित जांच सुनिश्चित करने, बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच / विशेषकर दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष चिकित्सा व्यवस्था तथा फर्स्ट एड बॉक्स में आवश्यक दवाएं और उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करने, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में बच्चों की भावनात्मक सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. उक्त अवसर पर बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक भी उपस्थित रहीं.

Loading

79
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़