अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम

अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत सदर अस्पताल रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के उसरीकला गांव निवासी लालू राय के 29 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गई है. इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है. घर वालों के रूदन-क्रंदन से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बाइक से घर लौट रहा था,

उसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया इसके बाद आनन-फानन में उसे उठाकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वही रात होने के कारण इस मामले में कोई अग्रेतर प्रक्रिया नहीं की जा सकी है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़