शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण को ले अपर मुख्य सचिव से डॉ राहुल राज ने की विशेष मुलाकात

शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण को ले अपर मुख्य सचिव से डॉ राहुल राज ने की विशेष मुलाकात

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के प्रखंड प्रमुख सह सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी एवं कर्मठ प्रत्याशी डॉ राहुल राज ने शिक्षकों के लंबे समय से चल रहे जटिल समस्याओं के निराकरण हेतु बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से मुलाकात की. प्रखंड प्रमुख डॉ राज ने वार्ता के दौरान अपर मुख्य सचिव से सभी प्रकार के शिक्षकों के महंगाई भत्ता एवं आवास भत्ता को निर्धारित दरों पर भुगतान करवाने की मांग की. उन्होंने बताया कि HRMS अपडेट नहीं होने के कारण सभी प्रकार के शिक्षकों का मंहगाई भत्ता और आवास भत्ता काफी लंबे समय से पुराने दर पर ही भुगतान हो रहा है जो कि न्यायोचित नहीं है.

प्रखंड प्रमुख ने अपर मुख्य सचिव से वार्ता के दौरान शिक्षकों के सेवा के निरंतरता के उद्देश्य से 19 वर्ष पहले नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों जो कि अब राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त कर चुके सभी वरिष्ठ शिक्षकों को प्राथमिकता के साथ वेतन वृद्धि का लाभ दिये जाने की मांग की है. जिससे कि उनके साथ नैसर्गिक न्याय हो सके और उनके बीच व्याप्त असंतुष्टि का भाव कम हो सके. उन्होंने कहा कि विशिष्ट शिक्षकों का वेतन BPSC से नियुक्त विद्यालय अध्यापकों के वेतन से कम हो रहा है. जबकि बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली में वरीयता के लिए स्पष्ट प्रावधान है कि स्थानीय निकाय शिक्षक के रूप में प्रशिक्षित वेतनमान मिलने की तिथि से वरीयता का निर्धारण किया जाएगा.

इस आधार पर वेतन विसंगति को दूर किया जा सकता है. यह शिक्षक समाज के मनोबल को बनाए रखने के लिए अति आवश्यक है. उन्होंने ANO के रूप में कार्यरत NCC प्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों को NCC आच्छादित विद्यालय में पदस्थापित करने हेतु भवदीय स्तर से आदेश निर्गत करने की बात भी कही. प्रखंड प्रमुख द्वारा सौंपे गए ज्ञापन और सभी तथ्यों को सुनकर अपर मुख्य सचिव का रुख काफी सकारात्मक रहा. उन्होंने शिक्षकों के सभी मुद्दों पर शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेने हेतु आश्वस्त किया. जिसको लेकर प्रखंड प्रमुख डॉ राज ने अपर मुख्य सचिव को धन्यवाद ज्ञापित किया.

Loading

79
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़