सड़क दुर्घटना में यूपी के ट्रक चालक की छपरा में मौत ; सूचना पर पहुंचे परिजन

सड़क दुर्घटना में यूपी के ट्रक चालक की छपरा में मौत ; सूचना पर पहुंचे परिजन

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के सहाजितपुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक की मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. जिसके बाद ट्रक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अंतर्गत पटहवा थाना क्षेत्र के जवार गांव निवासी सोहराब अली के 21 वर्षीय पुत्र आजम अली के रूप में की गई. सूचना के बाद मृत युवक के परिवार वाले सदर अस्पताल पहुंचे जहां रोना-पीटना लग गया. वही सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

 

घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह ट्रक लेकर छपरा आया था. दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और फिर वहां से सदर अस्पताल लाया गया, जहां सदर अस्पताल पहुंचने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि वह ट्रक चला कर घर परिवार का भरण पोषण करता था. उसकी मौत के बाद परिवार में रोना पीटना लगा हुआ है. पोस्टमार्टम के बाद परिवार वाले शव लेकर यूपी के लिए निकल गये.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़