सदर अस्पताल में रंगे हाथ चोर धराया ; अस्पताल प्रशासन ने पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा

सदर अस्पताल में रंगे हाथ चोर धराया ; अस्पताल प्रशासन ने पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा

CHHAPRA DESK –  छपरा सदर अस्पताल में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. आज अल सुबह भी एक ग्रिल चोरी कर ले जाते हुए चोर को सुरक्षा प्रहरियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद मौके पर पहुंचे और इस घटना की सूचना भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने उक्त चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जिसके पास से करीब 25 किलो वजन का एक ग्रिल बरामद किया गया है. जिसको जब्त करते हुए पुलिस ने उक्त चोर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के पुराना चिराई घर,

Add

रामलीला मठिया गांव निवासी साजन बांसफोड़ का पुत्र कमल बांसफोड़ बताया गया है. इस मामले में अस्पताल प्रबंधक के बयान पर भगवान बाजार थाने में उक्त चोर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उक्त चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि सदर अस्पताल में कभी नलका की चोरी तो कभी ऐसी के पाइप की चोरी तो कभी ग्रिल की चोरी की घटनाएं लगातार घटती रहती है. जिसको लेकर अस्पताल की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा प्रहरियों को तैनात किया गया है.

Loading

73
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़