CHHAPRA DESK – सारण जिला में ठगों के द्वारा पुलिस अधिकारी बनकर एक एलआईसी एजेंट के गले से सोने का चेन व दो सोने की अंगूठी उतरवा कर गायब कर दिया गया. कुछ पल बाद रुमाल खोलने पर एलआईसी एजेंट के होश उड़ गए और तब उसे एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है. जिसके बाद पीड़ित एलआईसी एजेंट रिविलगंज थाना क्षेत्र के औली मेथवलिया गांव निवासी स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह के पुत्र शैलेश कुमार सिंह के द्वारा भगवान बाजार थाने में इस घटना की शिकायत की गई है. जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर जांच करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालना प्रारंभ कर दिया है.
पुलिस बता कर ठगों ने दिया ठगी को अंजाम
इस घटना के संबंध में ठगी का शिकार एलआईसी एजेंट शैलेश कुमार सिंह ने हलचल न्यूज़ को बताया कि बीती संध्या करीब 6:00 बजे वह ब्रह्मपुर पुल स्थित अपनी दवा दुकान से अपनी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी से भगवान बाजार जा रहा था. उसी बीच गुजरी बाजार मेन रोड स्थित मार्ट के समीप बुलेट सवार दो युवकों के द्वारा उसे देखकर हंस गया और वह कुछ कदम आगे जैसे ही स्टेट बैंक के एटीएम के समीप पहुंचा तभी बुलेट सवार दोनों युवक आवाज देते हुए उसके पीछे पहुंचे और स्कूटी रोकने को कहा. जिसके बाद उन लोगों ने अपने आप को भगवान बाजार थाना का पुलिस अधिकारी बताते हुए उसके स्कूटी के कागजात और डिक्की की जांच की तो डिकी में एलआईसी के 24500 देखकर पूछताछ की गई.
तब शैलेश के द्वारा बताया गया कि वह रुपए एलआईसी के है जो वह वसूली कर रखा है. तब उन लोगों ने रूपये को पुनः डिक्की में रख दिया. जिसके बाद कहा कि तुझे पता नहीं कल इधर चाकू मारकर एक व्यक्ति से के गले से सोने का चेन लूट लिया गया है और तुम सोने का चेन पहने हो. इसे निकालो और हाथ में सोने की दोनों अंगूठी भी निकालो. तब उसके द्वारा सोने की चेन व दोनों अंगूठी निकाल दी गई. तब ठगों ने उसे रुमाल में बांधने की बात कह कर उससे रुमाल मांगा और एक कागज में आभूषण लपेट का रुमाल में बांधकर थमा दिया. जिसके बाद बुलेट स्टार्ट कर चलते बने. उनके जाते ही जब उसने रुमाल का गांठ खोला तो पाया कि उसमें दो पत्थर रखा हुआ है. तब उसे एहसास हो गया कि वह ठगी का शिकार हो गया है.