दुर्घटना : नदी में डूबने से एक व्यक्ति की तो करंट लगने से दूसरे की हुई मौत

दुर्घटना : नदी में डूबने से एक व्यक्ति की तो करंट लगने से दूसरे की हुई मौत

CHHAPRA DESK –    सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत जहां नदी में डूबने से हो गई, वहीं दूसरे व्यक्ति को घर में करंट लग गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. जिले के तरैया थाना अंतर्गत रसीदपुर गांव स्थित मही नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृत व्यक्ति की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव निवासी कमला साह के 42 वर्षीय पुत्र रमेश साह के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह नदी की तरफ गये थे, जहां पैर फिसलने के कारण मही नदी में गिरने से डूब कर मौत हुई है. सूचना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया,

Add

वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया. जबकि दूसरी घटना जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां बिजली का कुछ काम करने के दौरान करंट लगने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. मृत अधेड़ रसूलपुर थाना क्षेत्र के लेवाड़ी गांव निवासी स्वर्गीय सुदामा भारती के 50 वर्षीय पुत्र रमेश भारती बताये गये हैं. जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं, स्थानीय थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया है.

Loading

48
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़